दो छात्रों का नेवी और एयरफोर्स में चयन

दो छात्रों का नेवी और एयरफोर्स में चयन

विनायक क्लासेज के छात्र भवानी शंकर सोनी का नेवी में डीईओ की पोस्ट पर तथा माणक पिपरालिया का एयरफोर्स वाई ग्रुप में चयन होने पर स्वागत किया गया। संस्थान के निदेशक विकास चौधरी ने बताया कि यह परिणाम संस्थान के अध्यापकों की मेहनत तथा विद्यार्थियों के अनुशासित श्रम का नतीजा है। संस्थान के सह निदेशक चेतन शर्मा ने चयनित छात्रों का स्वागत किया तथा सभी वर्तमान छात्रों को उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी। संस्थान के मार्गदर्शक अरुण शर्मा ने दोनों चयनित अभ्यर्थियों को संस्थान का स्मृति चिन्ह भेंट किया।